
इंदौर। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला है। इसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शनिवार रात को ही इंदौर पहुंच गए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी रविवार दोपहर इंदौर पहुंचे हैं।
कोहली ने जमकर बहाया पसीना
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी रविवार दोपहर को होलकर स्टेडियम नेट प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे, जहां पर सभी खिलाडि़यों ने इंदौर के 32 डिग्री टेंपरेचर में प्रैक्टिस की। इस दौरान पर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने नेट्स पिच पर खूब पसीना बहाया। वहीं, दूसरी तरफ मैच को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। होलकर स्टेडियम के बाहर रेसकोर्स रोड पर भी बैरिकेड्स के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है।
#इंदौर: 1 मार्च से #भारत और #ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। रविवार को टीम #इंडिया के सभी खिलाड़ी इंदौर के #होलकर_स्टेडियम पहुंचे, जहां पर स्टार क्रिकेटर #विराट_कोहली ने पिच पर खूब पसीना बहाया।#PeoplesUpdate @imVkohli #TeamIndia #Indore #INDvsAUS #Holkar_Stadium pic.twitter.com/AL5o6WacHg
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 26, 2023
राहुल द्रविड़ ने खाया पोहा
रविवार सुबह करीब 10 बजे राहुल द्रविड़ अभ्यास सत्र के लिए होल्कर स्टेडियम जाने को निकले। रास्ते में गाड़ी 56 दुकान की ओर मोड़ ली। 56 दुकान स्थित पोहे की एक दुकान पर पहुंचे और नाश्ता किया। इस दौरान राहुल द्रविड़ को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। थोड़ी देर बाद ही वह स्टेडियम के लिए रवाना हो गए।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
- दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
- चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
भारतीय टीम 2-0 की बढ़त पर
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने लगातार चौथे साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का सफलतापूर्वक बचाव किया हैं। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भी एक पारी और 132 रन से 2-0 की बढ़त हासिल की। उसने पहला टेस्ट पारी और 132 रन और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता। दूसरी ओर, भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस दौरे के दौरान वापसी करना काफी मुश्किल होगा।
इंदौर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।