
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 528 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 25 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि, 16,113 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,43,654 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 15,528
कुल मामले : 4,37,83,062
एक्टिव केस : 1,43,654
कुल रिकवरी : 4,31,13,623
कुल मौतें : 5,25,785
कुल वैक्सीनेशन : 2,00,33,55,257
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.33 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.47 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32% फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.57 फीसदी हो गई है।
दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े कोरोना के केस
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए और 464 लोग ठीक हुए है। जबकि, कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि दिल्ली में पाजिटिविटी दर 6.06% है।
- असम में कोरोना के 764 नए मामले सामने आए और कोरोना से 43 लोग ठीक हुए हैं। जबकि, कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। अभी राज्य में एक्टिव मामले 4,409 हैं।
- उत्तराखंड में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए हैं। किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। वहीं, राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 674 हैं।
- पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,449 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
क्यों बढ़ रहा है संक्रमण ?
कोरोना का संक्रमण बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में अभी ओमिक्रॉन के BA.2, BA.2.38, BA.4 और BA.5 के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में 80 से 85% मामले BA.2 और BA.2.38 के हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 200 करोड़ डोज का आंकड़ा किया पार