
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अब तक के दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 मैचों में 17 शतक लगाए हैं और साथ ही, 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 7 में से 6 शहरों में शतक जड़े हैं। तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर विराट सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट शहरों में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 5000 से ज्यादा रन
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी-20 में 50 से अधिक की औसत से 5326 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतकों के साथ ही 27 फिफ्टी भी शामिल हैं। खास बात यह है कि उनकी 17 में से 10 सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया में बनी। विराट की मौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टेस्ट, 21 वनडे और 15 टी-20 जीते।
विराट बना सकते है नया रिकॉर्ड
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलना बेहद पसंद है। यहां के सात इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में से 6 में उन्होंने 12 शतक लगाए हैं। एडिलेड में उनके नाम विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 5 शतक हैं। मेलबर्न और पर्थ में 2-2 जबकि होबार्ट, कैनबरा और सिडनी में 1-1 शतक दर्ज हैं। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शतक लगाना अभी बाकी है। अगर तीसरे टेस्ट में वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के सभी 7 शहरों में शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।