
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। हत्या करने के बाद ऋषभ भदौरिया मौके से फरार हो गया। ऋषभ के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। फिलहाल FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
कब हुई वारदात ?
जानकारी के मुताबिक, ऋषभ भदौरिया शहर के थाटीपुर स्थित दर्पण कॉलोनी में अपनी पत्नी भावना और अपने 2 बच्चों के साथ रहते हैं। देर रात कांग्रेस नेता का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इसी दौरान गुस्से में ऋषभ ने पत्नी को गोली मार दी।

गोली की आवाज सुन बच्चे सहम गए
जिस समय ऋषभ ने पत्नी को गोली मारी, उस दौरान दोनों बच्चे भी वहीं सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर बच्चों की नींद खुल गई और वो सहम गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के घर के पास ही उनके पिता और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी रहते हैं। रात को ढाई बजे गोली चलने की आवाज सुनकर पिता एवं अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और ना ही मौके से कोई हथियार बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस बच्चों एवं अन्य परिजनों से बात कर हत्या का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।