जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur : डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत; जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सिहोरा से मझगवां जाने वाले मार्ग पर हिरण नदी के पुल पर डंपर ने रविवार रात बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही ​खितौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें – सिहोरा में तेज रफ्तार कार ट्राले से टकराई, महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज सहित 2 की मौत

कैसे हुआ हादसा ?

सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि ​मझगवां के ग्राम सैलवारा में रहने वाले राहुल दाहिया (40) साथी सतेंद्र ठाकुर (38) के साथ बाइक एमपी 20 एनएच 8507 ​खितौला से मझगवां की ओर जा रहे थे। वह ​खितौला थाना अंतर्गत हिरण नदी के पुल पर पहुंचे ही थे, तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर क्रमांक एमपी 20 एचबी 8657 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों खुद को संभाल पाते, इसके पूर्व डंपर दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। घटना में दोनों युवकों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।

ये भी पढ़ें – जबलपुर : धुआंधार की पहाड़ी में बेरहमी से युवक की हत्या, जानें पूरा मामला

जांच में जुटी पुलिस

​​खितौला थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ओर से निकलने वाले वाहनों को रोका। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को सड़क से उठाया और उन्हें मरचुरी भेजा। फिलहाल, पुलिस घटना में हर पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें – जबलपुर : टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button