
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ फिर से जाने के सवाल पर कहा कि, उनको मर जाना कबूल होगा, बीजेपी के साथ जाना नहीं। वहीं अब उनकी इस बात पर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है। BJP नेता और बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि, उन्होंने 2016 में भी कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन BJP में नहीं जाऊंगा।
भाजपा के साथ जाना कबूल नहीं: CM नीतीश
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी घाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान हुए उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बापू को कोई कैसे याद नहीं करेगा। बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको साथ लेकर चलते थे। 1947 के बाद समाज को एक किया गया। मुस्लिम हिंदू एकता के लिए बापू ने काम किया। उनकी हत्या क्यों की गई सब जानते है। हमें तो मर जाना कबूल है, भाजपा के साथ जाना कबूल नहीं है।

CM नीतीश के बयान पर भाजपा का पलटवार
नीतीश के इस बयान पर BJP ने पलटवार किया है। नेता और बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि, आपने तो 2016 में भी कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। फिर भी आपने भाजपा के साथ गठबंधन किया। 2024 मैं आपको कितनी सीट मिलेगी यह सबको पता है। आपको एक भी सीट नहीं मिलेगी।
अल्पसंख्यक वोट पर दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री नीतीश ने अल्पसंख्यक वोट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक का वोट हमें मिला था। वोट कैसे मिला था, बीजेपी इसे भी भूल गई है। इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए। हम तो शुरू से ही अटल-आडवाणी के पक्ष में थे और अब ये लोग आए हैं जिन्होंने सब कुछ बदल दिया है। नाम बदल रहे हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि, नीतीश में वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता खत्म हो चुकी है। अगर पीएम मोदी ने 2020 में बिहार में प्रचार नहीं किया होता तो जेडीयू 15 सीट नहीं जीत पाती। नीतीश के चले जाने से बीजेपी खुश है। अब बीजेपी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौतों पर घिरे बिहार के सीएम: BJP ने मांगा इस्तीफा, नीतीश बोले- ‘जो पिएगा, वह मरेगा’