ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उज्जैन में गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर पर 3 बदमाशों ने किया हमला, सरकारी पिस्टल लूटकर हुए थे फरार, सभी आरोपी गिरफ्तार, घटना में TI घायल

उज्जैन। देर रात में गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर से मदद मांगने के बहाने तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी की। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं, आरोपियों को पकड़ने के दौरान बड़नगर टीआई घायल हो गए। तीनों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। घटना बुधवार देर रात बड़नगर थाना क्षेत्र की है।

मारपीट कर पिस्टल, मोबाइल और पर्स छीनकर फरार

पुलिस के मुताबिक, करीब 12:20 बजे सब इंस्पेक्टर गोवर्धन बैरागी नाइट गश्त पर निकले थे। इसी दौरान रुनिजा रोड पर एक ढाबे के पास उन्हें तीन बदमाश मिले। बदमाशों ने इंस्पेक्टर को मदद के बहाने रोक लिया। बैरागी ने जैसे ही बाइक रोकी तीनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और सब इंस्पेक्टर बैरागी की सर्विस पिस्टल, मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए।

स्कूल के बरामदे में सो रहे थे आरोपी

जिसके बाद एएसआई बैरागी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने कन्या स्कूल जाफला रोड पर घेराबंदी कर दी। आरोपी स्कूल के बरामदे में सो रहे थे। जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें टीआई जख्मी हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपी संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पिता शोभाराम कीर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मिंडका भाटपचलाना, अभिषेक पिता तेजूसिंह पंवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जाफला, अजय पुत्र सुभाष विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम ढोलाना बदनावर को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों का अपराध की दुनिया में पुराना रिकॉर्ड

बड़नगर टीआई ने बताया कि तीनों आरोपी संगम पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं। बदमाशों में दो के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पर (a) अप.क्र. 297/2017 धारा 294,323,506,34 व (b) अप.क्र. 115/2019 धारा 294,323,506 और अजय विश्वकर्मा के खिलाफ 116/2022 धारा 25-वी आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ N.S.A. के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-दिमाग में केमिकल लोचा; रईसों को भी लगी चोरी करने की आदत

संबंधित खबरें...

Back to top button