
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार तड़के एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। नागपुर से इंदौर जा रही यात्रियों से भरी एक चार्टर्ड बस पुल से नीचे गिर गई। यह हादसा जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ठिठियाजोशी ग्राम के पास हुआ। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। सभी घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
क्या है मामला ?
दरअसल, चौहान कंपनी की बस (क्रमांक MP09 FA 1986) नागपुर से इंदौर जा रही थी। हादसा सुबह लगभग 5:00 बजे हुआ। ड्राइवर के अनुसार, सड़क पर पानी जमा होने और अंधेरे में अचानक मोड़ आने के कारण बस का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे यह पुल पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे।
यात्रियों में मची चीख-पुकार
बस के नीचे गिरते ही जोरदार आवाज के साथ यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही डायल 100 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। रामनगर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज दवे अपनी टीम के साथ राहत कार्य में जुट गए।
हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। अधिकांश यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बस के ड्राइवर प्रेमसिंह को सिर में चोट लगी है।
ड्राइवर बोला- अंधेो में मोड़ दिखाई नहीं दिया
ड्राइवर प्रेमसिंह ने कहा, बस की गति लगभग 50-60 किमी/घंटा थी। सुबह का समय था और अंधेरा होने के कारण मोड़ दिखाई नहीं दिया। पानी जमा होने से बस स्लीप कर गई और पुल से नीचे गिर गई। मैंने गाड़ी को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन हादसा हो गया।”