ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी साल में BJP की कलह खुलकर आई सामने, नगर निगम की बैठक में अध्यक्ष और मेयर के बीच हुई बहस, VIDEO हुआ वायरल 

भोपाल। चुनावी साल में जहां बीजेपी लगातार एकता का राग अलाप रही है, वहीं उसके नेताओं के बीच अंतर्कलह के मामले लगातार सरकार और संगठन की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। ताजा मामला भोपाल नगर निगम का है। यहां, गुरूवार को आयोजित निगम की बैठक में अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और महापौर मालती राय के बीच तनातनी खुलकर सामने आ गई और दोनों के बीच बहस हो गई।

NGT के सवाल पर उलझ गए दोनोें

बैठक के दौरान विपक्ष ने एनजीटी द्वारा लगाए गए जुर्माने और कार्रवाई को लेकर उठाए गए सवाल के दौरान निगम अध्यक्ष ने जवाब देने के लिए महापौर से कहा। मेयर ने खुद जवाब देने के बजाय एमआईसी सदस्य मनोज राठौर को जवाब पेश करने के लिए अधिकृत किया। इस पर अध्यक्ष ने महापौर से ही जवाब देने को कहा। इस दौरान महापौर और अध्यक्ष की बहस भी हुई। महापौर ने अध्यक्ष की बात न सुनते हुए साफ कहा कि जवाब तो मनोज राठौर ही देंगे। निगम अध्यक्ष ने इस बहस के बाद महापौर को ही जवाब देने के लिए आधे घंटे की मोहलत देते हुए सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद किशन सूर्यवंशी उठकर बाहर चले गए और कांग्रेसी तालियां बजाने लगे। ये सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और जमकर वायरल हो रहा है।

ये है तनातनी के पीछे की कहानी

असल में राजनीतिक नजरिए से देखा जाए तो भोपाल नगर निगम में लंबे समय से केवल नरेला विधानसभा क्षेत्र के ही विकास कार्य होने को लेकर विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तापक्ष भी सवाल उठाता रहा है। असल में मेयर मालती राय खुद नरेला इलाके की निवासी हैं और वे इसी सीट से विधायक और फिलहाल प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की करीबी भी है। इस मामले में ये भी एक रोचक पहलू है कि निगम द्वारा बाकी इलाकों की अनदेखी की शिकायत केवल सरकार ही नहीं बल्कि पार्टी फोरम पर भी कई गई है। इधर, किशन सूर्यवंशी बीजेपी संगठन के करीबी है। वे निगम अध्यक्ष बनने से पहले जिला इकाई में महामंत्री भी थे। उन्हें प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के कोटे का माना जाता है।

विवाद के इस वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए ट्वीट को क्लिक करें…. 

 

ये भी पढ़ें –  MP में आज बाजार बंद, जैन समाज की अपील, आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या का विरोध

संबंधित खबरें...

Back to top button