इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : VOIP से किया कॉल… बिजनेसमैन को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बनकर धमकाया, +44 नंबर से आया वॉइस मैसेज; बोला- मेरा फोन नहीं उठा रहे हो समझ लेना…

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से शहर के एक बिजनेसमैन को धमकी भरा कॉल आया है। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने नंबर वेरिफाई करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बात की जांच की जा रही है कि, धमकी किसने दी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच में मंगलवार को एक व्यापारी द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया। जिसमें कहा या कि, उसे एक व्हाट्सअप कॉल आया। पहले तो व्यापारी ने अनोन नंबर से आया कॉल नहीं उठाया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसी नंबर से एक वॉइस मैसेज आया। जिसमें आरोपित ने कहा कि, फोन उठा लो नहीं तो तुम जानते हो… वॉइस मैसेज के आखिरी में उसने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया। इस घटना के बाद व्यापारी द्वारा इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की गई।

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि, मंगलवार को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में एक व्यापारी स्टारलिंग स्काई लाइन (बिचौली हप्सी) निवासी अमरदीपसिंह औलख द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसमें उसने बताया कि, 19 जनवरी को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया, जो एक व्हाट्सअप कॉल था। व्यापारी ने कॉल नहीं उठाया, दूसरी बार कॉल आने पर व्यापारी ने फोन काट दिया। जिसके थोड़ी देर बाद एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें आरोपित ने कहा कि, मेरा फोन नहीं उठा रहे हो समझ लेना मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। इस वॉइस मैसेज के बाद फोन वो नंबर बंद हो गया। व्यापारी ने तुरंत क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की।

VOIP से आया था कॉल

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद सबसे पहले मामले में एफआईआर दर्ज करवाई। साथ ही जिस नंबर से फोन आया उसे तुरंत साइबर शाखा में चेक करवाया गया। जिस नंबर से फोन आया था, वो एक voip (वॉइस ओवर इण्टरनेट प्रोटोकॉल) नंबर था। नंबर की शुरुआत +44 से थी, जो यूके का दिख रहा है। बताया जा रहा है कि, व्यापारी को पहले भी इस तरह के रौंग नंबर से कॉल आते थे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। वहीं आरोपित की तरफ से आए वॉइस मैसेज के बाद व्हाट्सअप को भी एक पत्र लिखा गया है। उस नंबर की प्रोफाइल में एक जगह भगवान का नाम लिखा है। जिस कारण पुलिस का मानना है कि यह हरकत किसी लोकल व्यक्ति की हो सकती है।

क्या होता है VOIP

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि, वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या VoIP (अंग्रेज़ी: Voice over Internet Protocol/VoIP) कंप्यूटर द्वारा संचार का एक तुल्यकालिक कॉन्फ्रेन्सिंग साधन है। इसका प्रयोग प्रसारण तकनीक के लिए किया जाता है। इस तकनीक में ध्वनि संचार अंतर्जाल (वॉयस कम्युनिकेशन इंटरनेट) या पैकेट स्विच नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर के वेस्ट प्लास्टिक से एनएचएआई प्रदेशभर में बिछाएगा सड़कों का जाल

संबंधित खबरें...

Back to top button