ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का कमलनाथ से सवाल, कहा- आपने सरकार आते ही बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में 1 हजार रुपए डालना क्यों बंद किया… जवाब दें

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से एक बार फिर सवाल पूछा है। सीएम ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से दोहरा कर फिर एक सवाल पूछ रहा हूं, वो लाड़ली बहना पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आज बहुत जिम्मेदारी से पूछ रहा हूं कमलनाथ जी..! आपको जवाब देना होगा…. मैंने पहले भी पूछा लेकिन जवाब नहीं आया।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हमने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को 2017 में उनके खाते में 1 हजार रुपए डालना शुरू किया था। ताकि परिवार में बच्चों का पोषण ठीक से कर सकें। 2018 तक हमारी सरकार रही हमने वो 1 हजार रुपए बहनों के खाते में डाला। आपने सरकार आते ही कमलनाथ जी बैगा, भारिया, सहरिया जो अत्यंत पिछड़ी जाति की हमारी बहने हैं उनका 1 हजार रुपए क्यों बंद कर दिया। खाते में पैसा क्यों नहीं डाला। आज मेरी बहनें आपसे सवाल पूछ रही हैं।

इंदौर में ट्री एंबुलेंस शुरू हुई : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सच कहते हैं इंदौर एक दौर है जो समय के आगे चलता है। इंदौर ने एक और नवाचार किया है। हमने मनुष्यों के लिए एंबुलेंस देखी थी, पशुओं के इलाज के लिए भी एंबुलेंस चली, लेकिन अब इंदौर में पेड़ों के इलाज के लिए ट्री एंबुलेंस प्रारंभ हुई है। शहरों में सड़कों के किनारे, बगीचों में अगर कोई पौधा बीमार होता है तो शहर में पौधों की देखभाल करेगी, कीटनाशक का छिड़काव करेगी और कॉल आने पर यह एंबुलेंस पौधे का उपचार करने पहुंचती है। मैं इंदौर को इस नवाचार के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं, क्योंकि पेड़ भी अपने हैं पेड़ हैं तो हम हैं।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button