अन्यमनोरंजन

Aryan Khan Drugs Case: केआरके का दावा- अब इस स्टार किड को बुलाएगी NCB, अनन्या पांडे को बताया ‘बेवकूफ’

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स केस के चलते जेल में बंद हैं। आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। उनके वकील द्वारा सेशन कोर्ट में दायर की गई सभी जमानत याचिकाएं खारिज की जा चुकी हैं। इसी बीच एनसीबी की टीम गुरुवार को अनन्या पांडे के घर पहुंचीं और उन्हें पूछताछ के लिए समन भी भेजा। वहीं अब इसे लेकर फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी प्रतीक्रिया दी है।

कमाल आर खान ने ड्रग्स मामले में दी प्रतिक्रिया

आर्यन खान के इस केस में एक व्हाट्सएप चैट के दौरान अनन्या का नाम भी सामने आया था जिसके बाद से एनसीबी की टीम ने अनन्या से सवाल जवाब किए। अब इस मामले पर खुद को फिल्म आलोचक बताने वाले कमाल आर खान ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। कमाल आर खान ने अनन्या पांडे को दुनिया का सबसे बेवकूफ इंसान बता दिया है।

अनन्या पांडे को बताया बेवकूफ

कमाल आर खान ने कहा कि, ‘अनन्या पांडे इस दुनिया की सबसे बड़ी बेवकूफ होगी अगर 20 दिन में उसने सारे सबूत मिटा ना दिए हो तो’। कमाल आर खान उर्फ केआरके का कहना है कि, ‘ये सारी जांच सिर्फ शाहरुख खान को परेशान करने के लिए की जा रही है क्योंकि वो सरकार की बात नहीं मानते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्रीय एजेंसिया जैसे एनसीबी भारत सरकार के तहत आती हैं। अरबाज भी अनन्या और शनाया कपूर का दोस्त है’।

इस एक्ट्रेस को बुला सकती है एनसीबी

केआरके ने कहा कि, ‘ऐसा लग रहा है कि एनसीबी बहुत जल्द शनाया कपूर को भी बुलाएगी’। उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, ‘अगर ये सच है कि आर्यन और अनन्या व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स के बारे में बात कर रहे थे और ऐसा करना अगर गुनाह है तो फिर शनाया कपूर को भी एनसीबी जल्दी पूछताछ के लिए बुला सकती है’।

अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर

अनन्या को ड्रग सप्लाइर के बारे में क्या जानकारी है

अनन्या पांडे की शाहरुख की बेटी सुहाना खान से गहरी दोस्ती है साथ ही आर्यन खान संग भी अनन्या दोस्ती भरे पल बिताती नजर आती हैं। ऐसे में अनन्या का नाम आरोपियों द्वारा लिए जाने पर एनसीबी ने उनसे भी पूछताछ की। एनसीबी ये जानना चाह रही है कि अनन्या को ड्रग सप्लाइर के बारे में क्या जानकारी है और किस तरह के ड्रग्स लिए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button