ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने रौंदा, मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगर निगम के डंपर ने 15 साल की एक छात्रा को रौंद दिया। हादसे के बाद छात्रा को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में छात्रा के पिता और सहेली भी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तलैया थाना क्षेत्र में हुई। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, छात्रा अबिया शनिवार सुबह अपने पिता मोहम्मद शरीफ और सहेली सदिका के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी। तभी रांग साइड खड़ी कार के ड्राइवर ने अचानक से गेट खोल दिया। जिससे उनकी बाइक गेट से टकरा गई और वे तीनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे नगर निगम के तेज रफ्तार डंपर ने अबिया को कुचल दिया। इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में पास के हमीदिया अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि, उसके पिता मोहम्मद शरीफ और सहेली सदिका गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता शरीफ के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोंटें आई है। जबकि छात्रा की सहेली के कोमा में जाने की खबर सामने आ रही है। यह पूरी घटना इब्राहिमपुरा सरस्वती प्रकाशन के सामने हुई।

कार ड्राइवर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, जानकारी लगने पर तलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने दोनों ही वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-75वां गणतंत्र दिवस : भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने फहाराया तिरंगा, उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया झंडा वंदन; महाकाल की नगरी में ऐसा पहली बार

संबंधित खबरें...

Back to top button