इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : जनसुनवाई में आया अजीबो-गरीब मामला, विधवा पेंशन के लिए पहुंची दो पत्नियां, अधिकारी हुए आश्चर्यचकित

इंदौर। जनसुनवाई के दौरान कई अजब-गजब मामले सामने आते हैं, जिसे सुनकर और देखकर अधिकारी भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। मंगलवार को इंदौर के जनसुनवाई में एक ऐसा मामला कलेक्टर के सामने आया, जिसे देखकर वह चौक गए। मामला था मृतक पति की विधवा पेंशन के लिए दोनों पत्नियां एक साथ ही सामने आ गई। कलेक्टर देखकर यही समझाने की कोशिश कर रहे थे कि पेंशन किसको मिलेगी। कई घंटों की बातचीत के बाद कलेक्टर ने दोनों के विवाह प्रमाण-पत्र और अन्य जानकारी अधिकारी को लेने के लिए कही है।

क्या है पूरा मामला ?

मंगलवार को जनसुनवाई में पति की पेंशन पाने के लिए दो पत्नियां एक साथ कलेक्टर के सामने आ गई। जिसे देखकर कलेक्टर आश्चर्यचकित हो गए। पहली पत्नी पूर्णिमा पाल से मृतक राज नारायण पाल ने इंदौर में रहकर प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह होने के बाद उनका एक 22 साल का बच्चा भी है। 7 माह पहले राजनारायण पालकी गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई।

इसके बाद पूर्णिमा पाल अपने बच्चे के साथ राजेंद्र नगर इलाके में ही रहती है, लेकिन मंगलवार को जनसुनवाई में जब पूर्णिमा पाल अपने मृत पति की पेंशन के लिए पहुंची तो वहीं कलेक्टर के सामने उसकी दूसरी पत्नी भी पेंशन के लिए पहुंच गई। इसके बाद दोनों की बातें कलेक्टर ने सुनी और उसका निराकरण करने के अधिकारियों को आदेश दिए।

कुछ ऐसी है कहानी

राज नारायण पाल निवासी बाणगंगा पेंटिंग का काम करते थे और उन्होंने इंदौर में रहते हुए राजेंद्र नगर की महिला से प्रेम विवाह रचा लिया। प्रेम विवाह रचाने के बाद उनका 22 वर्षीय बालक भी वर्तमान में है। शादी के कुछ वर्ष बाद राज नारायण के पिता द्वारा अपने दादा जी के देहांत की खबर राज नारायण को बताई गई और उन्हें इलाहाबाद उत्तर प्रदेश लेकर गए।

इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में पाल की शादी जबरदस्ती एक अन्य महिला से करा दी गई। जहां राजनारायण कुछ नहीं कहा और शादी कर वह अपनी दूसरी पत्नी को लेकर बाणगंगा में रहने लगे। लेकिन, शादी के बाद जहां दूसरी पत्नी से उन्हें दो बच्चे थे। वहीं पहली पत्नी पूर्णिमा पाल से उन्हें एक बच्चा था। दोनों की ही परवरिश राज नारायण जैसे-तैसे कर रहे थे। लेकिन, उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी आभा वृद्धा पेंशन के लिए जिला प्रशासन के चक्कर लगा रही है।

ये भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी : इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में 2 आरोपी, कई इलाकों में फैला रखा था नेटवर्क

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button