इंदौरमध्य प्रदेश

बाल-बाल बचे मंत्री तुलसी सिलावट, कार को ट्रक ने मारी टक्कर

मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। वाहन में वह जिस तरफ बैठे थे उसी तरफ दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है। मंत्री सिलावट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें चोट नहीं लगी है। बता दें कि मंत्री सिलावट इस समय भोपाल में हैं। घटना मंगलवार रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, भोपाल जाते समय देवास बाईपास पर मंत्री सिलावट की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, जिस शासकीय वाहन में वह सवार थे उसके वाहन चालक द्वारा देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करा दी गई है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में बम फटने से 2 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल; जानें पूरा मामला

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button