मध्य प्रदेश

क्रेशर की अनुमति के लिए मांगी रिश्वत; भोपाल लोकायुक्त ने गैरतगंज एसडीएम मनीष जैन को रंगे हाथ पकड़ा

रायसेन जिले में गैरतगंज के एसडीएम मनीष जैन को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा। भोपाल लोकायुक्त टीम ने आज 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसडीएम ने क्रेशर मालिक तनवर पटेल से क्रेशर की अनुमति के लिए रिश्वत मांगी थी। जिसकी पटेल ने भोपाल लोकायुक्त को शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें: बीयू में छात्रों पर लाठीचार्ज, ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

एसडीएम ने 1लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार क्रेशर की अनुमति के एवज में एसडीएम ने 1लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी सूचना मिलते ही लोकायुक्त, एसडीओपी और 8 सदस्यीय टीम ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में दबिश दी। एसडीएम को 45000 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

एसडीएम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

लोकायुक्त भोपाल डीएसपी संजय शुक्ला के साथ टीम ने गैरतगंज एसडीएम कार्यालय में ट्रैप की रणनीति बनाई थी। इस दौरान एसडीएम मनीष जैन की तबीयत खराब हो गई और वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, धारा 34, धारा 120-बी  के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: मतदाता सूची अपडेट करने के सभी कलेक्टरों को निर्देश, राज्य निर्वाचन आयोग नए सिरे से चुनाव कराने की कर रहा तैयारी

संबंधित खबरें...

Back to top button