अन्यखेल

World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास… वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता सिल्वर; देश को 19 साल बाद मिला मेडल

ओलंपिक के गोल्डन बॉय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है। अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 88.13 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.46 मीटर दूर भाला फेंकते हुए जीत हासिल की। वहीं इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं पोजिशन पर रहे।

नीरज के तीन थ्रो फाउल रहे

पहला थ्रो फाउल
दूसरा थ्रो 82.39 मीटर
तीसरा थ्रो 86.37 मीटर
चौथा थ्रो 88.13 मीटर
पांचवां थ्रो फाउल
छठा थ्रो फउल

नीरज ने रचा इतिहास

39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। हालांकि, 19 साल बाद देश को इस चैंपियनशिप में कोई मेडल मिला है। नीरज इस चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। साथ ही वे पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता। नीरज से पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने लॉन्ग जंप में 2003 में ब्रॉन्ज जीता था।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं है।

फाइनल लिस्ट

एंडरसन ने 90.46 थ्रो के साथ जीता गोल्ड

एंडरसन पीटर्स ने फाइनल में शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.46 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 88.39 मीटर दूर भाला फेंका था।

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games से पहले भारत को लगा झटका, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी स्प्रिंटर धनलक्ष्मी; ये है वजह

नीरज ओलिंपिक्स में दिलाया था गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल ओलिंपिक में 120 सालों का सूखा खत्म किया था और भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वहीं नीरज चोपड़ा का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने जैवलिन में सर्वश्रेष्ठ थ्रो के मामले में दो बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका, जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गए।

नीरज चोपड़ा हाल ही में डाइमंड लीग में ग्रेनेडा के विश्व चैम्पियनशिप एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पीटर्स ने 90.31 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button