
भोपाल। राजधानी में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। मिसरोद इलाके में स्थित कोरल वुड्स सोसाइटी के वाट्सएप ग्रुप पर सोसाइटी के ट्रेजरर सुनील भंडारी द्वारा नॉर्थ ईस्ट के लोगों और उनके खानपान पर एक टिप्पणी की गई।

कॉलोनी के निवासी और वाट्सएप ग्रुप के मेंबर हरेकृष्ण डेका ने इसे पूर्वोत्तर के निवासियों का अपमान बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ट्वीट के जरिए कंप्लेन भेजी है। इस ट्वीट में कोरल वुड्स कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप का स्क्रीन शॉट भी अटैच किया गया है। शिकायत में असम और नॉर्थ ईस्ट के निवासियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सुनील भंडारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी
इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराने की तैयारी है। डेका के मुताबिक एमपी असमीज एसोसिएशन के पदाधिकारी फिलहाल शहर से बाहर हैं और वे सोमवार को लौटेंगे। जिसके बाद पुलिस को भी एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जाएगा। इधर, वाट्सएप मैसेज भेजने वाले सुनील भंडारी का दावा है कि उन्होंने ये मेसेज किसी संप्रदाय या क्षेत्र विशेष के लोगों के अपमान के मकसद से पोस्ट नहीं किया है और उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।