
छत्तीसगढ़ के कोरिया स्थित रमदहा वाटर फॉल में मध्य प्रदेश के 7 लोग डूब गए। सिंगरौली जिले के रहने वाले सभी लोग रविवार को पिकनिक मनाने गए थे। यहां जलप्रपात में नहाने के दौरान 7 लोग डूब गए। इनमें से 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि 2 अब भी लापता है। वहीं एक युवती निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिंगरौली से पिकनिक मनाने गए थे
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले कुछ लोग रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे। सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दोपहर में सभी लोग नहाने के लिए पानी में उतर गए। इस दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गए। वहां मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
4 की मौत, 2 की तलाश जारी
कोटाडोल थाना पुलिस ने बताया कि मप्र के जिला सिंगरौली के थाना नवानगर अंतर्गत माजन एवं चौकी जयंत क्षेत्र के रहने वाले 10-12 व्यक्ति छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया के रमदहा वाटरफॉल गए थे जहां पानी में डूबने से 4 व्यक्तियों की मृत्य हो गई है। 01 महिला को सकुशल बाहर निकाला गया है। जबकि, 2 अन्य की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना पर सिंगरौली पुलिस द्वारा परिजनों के साथ पुलिस बल रवाना किया गया है। मौके पर एसडीआरएफ एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पुष्पा स्टाइल में तस्करी… पानी के टैंकर में मिला 300 किलो डोडाचूरा, मंदसौर में तस्कर ने बनवाया स्पेशल टैंकर