ताजा खबरराष्ट्रीय

आज गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल…! AAP ने जताई आशंका, दिल्ली CM आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा; मंत्री आतिशी बोलीं- ED की रेड पड़ेगी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार (4 जनवरी) को गिरफ्तार हो सकते हैं। शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होने के चलते AAP ने ऐसी आशंका जताई है। दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर बुधवार (3 जनवरी) देर रात एक पोस्ट शेयर किया। सुबह से ही AAP मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया है।

आतिशी और सौरभ ने लिखी ये बात

आतिशी ने अपने पोस्ट में लिखा- खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी। गिरफ्तारी की संभावना भी है। सौरभ भारद्वाज ने लिखा- कल सुबह CM केजरीवाल के घर ED उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।

तीन बार जारी हुआ समन, नहीं हुए पेश

दरअसल, दिल्ली शराब नीति केस में ED केजरीवाल को तीन समन जारी कर चुकी है, लेकिन अब तक दिल्ली के सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। हालांकि, केजरीवाल ने तीनों बार ईडी को लिखित जवाब भेजा है और जांच में सहयोग करने की बात कही है।

ईडी ने उन्हें तीसरी बार समन जारी कर 3 जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, केजरीवाल पेश नहीं हुए और उनकी तरफ से ED को कहा गया कि वे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। उनसे जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें।

ED ने इसके पहले 2 नवंबर और 21 दिसंबर को उन्हें पेश होने को कहा था। उस समय केजरीवाल ने इन दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद 10 दिन के विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे।

बीजेपी ने किया पलटवार

इधर, भारतीय जनता पार्टी ने ईडी और केजरीवाल के बीच जारी जंग को लेकर दावा किया कि केजरीवाल नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए। भाजपा की दिल्ली इकाई के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जिस तरह से ईडी के समन से बच रहे हैं, उससे साफ है कि उन्हें देश की प्रशासनिक और न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। सचदेवा ने दावा किया कि यह सीधा-सीधा भ्रष्टाचार का मामला है और केजरीवाल को अदालत से भी राहत नहीं मिलेगी। यही कारण है कि आप के सुप्रीमो इस मामले में अदालत की भी शरण लेने से कतरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- फिर नहीं पहुंचे केजरीवाल… ED को दिया लिखित जवाब, सवालों की लिस्ट मांगी, पत्र में लिखा- “राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस में व्यस्त हूं, प्रश्नावली भेजिए”

संबंधित खबरें...

Back to top button