
उज्जैन। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही नंदी हाल में बैठकर शिव आराधना की और गर्भगृह में बाबा महाकाल का जलाभिषेक भी किया है।
दर्शन कर अद्भुत आनंद आया
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। इस दौरान बागेश्वर महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। वहीं एसपी प्रदीप शर्मा ने मंदिर समिति की तरफ से पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा में कहा, महाकाल से प्रदेश और देश के कल्याण की मंगलकामना की है। दर्शन कर अद्भुत आनंद आया, जय महाकाल भगवान की।
उन्होंने कहा, महाकाल की प्राचीन परंपरा बरकरार रहनी चाहिए, यहां के पुजारियों की परंपरा बरकरार रहनी चाहिए। मंदिर की प्राचीन परंपरा अक्षुण्य रहनी चाहिए, इससे संस्कृति जीवंत रहेगी।
#उज्जैन : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर #पं_धीरेंद्र_कृष्ण_शास्त्री ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हाल में बैठकर की शिव आराधना, देखें #VIDEO #Ujjain #BageshwarDham #DhirendraShastri #BabaMahakal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WRuWuDDYXd
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2024