
मप्र लोकायुक्त टीम लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी बीच आज छिंदवाड़ा में पदस्थ एमपी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: दमोह में पटवारियों का नेता गिरफ्तार, लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
बिल पास करने के लिए मांगी थी घूस
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार लक्ष्मी नारायण पिता स्व. गंगाराम विश्वकर्मा ने जबलपुर एसपी लोकायुक्त संजय साहू से शिकायत की थी कि छिंदवाड़ा में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री राहुल मेश्राम उनका बिल पास नहीं कर रहे हैं। 2 लाख 80 हजार के बिल को पास करने के लिए 4 प्रतिशत की रिश्वत मांग रहा हैं।
ये भी पढ़ें: 22 साल पहले सुधीर सक्सेना थे जबलपुर SP; आज MP पुलिस के नए मुखिया, जानिए DGP तक का सफर
लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
ठेकेदार की शिकायत पर एसपी साहू ने डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में निरीक्षक कमल सिंह उइके एवं अन्य स्टाफ की टीम गठित की गई। शुक्रवार को टीम प्लान बनाकर से छिंदवाड़ा कार्रवाई करने पहुंची, वहां पर जैसे ही कार्यपालन यंत्री राहुल मेश्राम ने 11 हजार रुपए की रिश्वत ली। वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने उन्हें पकड़ लिया।