
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां मजदूरों के कैंप में बनी अस्थायी पानी की टंकी गिर गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए। घटना पिंपरी चिंचवड़ टाउनशिप के भोसारी इलाके में उस समय हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का दावा- प्रेशर के कारण हुआ हादसा
पिंपरी चिंचवड़ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी का कहना है कि, शायद पानी के दबाव के कारण पानी की टंकी की दीवार फट गई, जिससे टंकी गिर गई। इससे वहां मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए। घटना के समय कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।
कैंप में रह रहे करीब 1200 मजदूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी की टंकी नई बनी थी और जमीन से 12 फीट ऊपर थी। सुबह काम पर जाने से पहले मजदूर नहाने के लिए टंकी के पास लगे नल पर आए। तभी अचानक टैंक फट गया और नहाने आए मजदूर उसके नीचे फंस गए। इस लेबर कैंप में बिहार, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 1000 से 1200 मजदूर रह रहे हैं। कुछ मजदूर चार-पांच दिन पहले ही आए हैं।
NCCL अदाणी ग्रुप लांडेवाडी में काम कर रहा है, ये सभी मजदूर वहां काम कर रहे थे। मजदूर सुबह करीब 8 बजे काम पर निकल जाते हैं, ऐसे में वे नहाने के लिए पानी की टंकी के पास पहुंचे थे। हादसे वाली जगह पर एक समय में 20 से 25 मजदूरों के एक साथ नहाने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा 60 मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बटागुंड त्राल में आतंकी हमला : गैर-कश्मीरी को बनाया निशाना, यूपी का रहने वाला मजदूर घायल
2 Comments