ग्वालियरमध्य प्रदेश

Kuno National Park : कूनो के बड़े बाड़े में पहुंचे 2 चीते, PM मोदी ने शेयर किया VIDEO

कूनो नेशनल पार्क में पिछले 50 दिनों से क्वारेंटाइन में रह रहे नामीबिया से लाए गए चीतों को अब बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। शनिवार को 8 चीतों में 2 चीते बड़े बाड़े में छोड़ दिए गए। अब वे खुले में शिकार कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने चीतों को बाड़े में छोड़े जाने का वीडियो भी ट्वीट कर शेयर किया है। जिसमें चीते छोटे बाड़े से निकलकर बड़े बाड़े में जाते दिख रहे हैं।

दोनों चीते 650 हेक्टेयर के बने 9 बाड़ों में से एक में रहेंगे। यहां इनके शिकार के लिए हिरण, सांभर, नील गाय जैसे जानवर हैं। यहां के माहौल में ढलने के 6 माह बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। अन्य 6 चीतों को भी जल्द बाड़ों में छोड़ा जाएगा।

पीएम मोदी ने जताई खुशी

चीतों को छोड़ने के बाद रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दो चीतों का एक वीडियो ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लिखा, बहुत अच्छी खबर। मुझे बताया गया है कि अनिवार्य क्वारेंटाइन के बाद 2 चीतों को कूनो प्राकृतिक वास में अनुकूलन के लिए एक बड़े बाड़े में छोड़ा गया है। अन्य चीतों को भी जल्द छोड़ा जाएगा। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बैठा रहे हैं।

50 दिन से थे क्वारेंटाइन

चीतों को कूनो में छोटे बाड़ों में क्वारेंटाइन किया गया था। 5 नवंबर को 50 दिन पूरे होने के बाद दो को बाड़े में छोड़ा गया। विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर जंगली जानवरों को बाहर से लाने के पहले और बाद में एक माह के लिए क्वारेंटाइन किया जाता है, ताकि अन्य जानवरों में संक्रमण न हो।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आए थे चीते

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो में छोड़ा था। तब से ये इन्क्लोजर में क्वारेंटाइन थे। खाने में इन्हें भैंस का मांस दिया जा रहा था। लगभग डेढ़ महीने के बाद अब उन्हें खुले में बड़े बाड़े में छोड़ने का प्रक्रिया शुरू की गई थी। पीपीसीएफ वाइल्ड लाइफ जेएस चौहान ने बताया कि शनिवार को इन्हें बाड़े में छोड़ने से पहले हेल्थ चेकअप और सभी तरह की औपचारिकताएं निभाई गईं। इस दौरान नाबीमिया के विशेषज्ञ और भारतीय अफसर भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Cheetah Project : कूनो में बढ़ेगा चीतों का कुनबा… उम्मीद से है ‘आशा’; 70 साल बाद भारतभूमि पर होगा चीते का जन्‍म

ये भी पढ़ें: 70 साल बाद भारत में चीतों की वापसी, PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा… फिर खुद कैमरे से ली तस्वीर

संबंधित खबरें...

Back to top button