इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : क्राइम ब्रांच के थाने में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू; कई रिकॉर्ड नष्ट होने की आशंक

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के सेन्ट्रल कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच के थाने में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की वजह से एक केबिन के अंदर रखा पूरा फर्नीचर और कम्प्यूटर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।  इस केबिन में कई गंभीर मामलों की फाइलें रखी थीं। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

जानकारी के मुताबिक, आग एसआई बलराम सिंह तोमर के केबिन में लगी थी। उन्होंने दीपक मद्दा सहित कई लोगों पर कार्रवाई की थी। उनके कम्प्यूटर में भी महत्वपूर्ण डाटा था, जो नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां कैमरे लगे हुए हैं। जिसकी सीधी मॉनिटरिंग DCP के पास कंट्रोल रूम में होती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button