ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पन्ना : किसान की चमकी तकदीर, 4.24 कैरेट हीरा पाकर बना लखपति, परंपरागत खेती छोड़कर लोग हीरों की तलाश में जुटे

पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना जिला बेशकीमती हीरों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यहां की धरती ने कई लोगों की तकदीर बदली है और अब एक बार फिर किस्मत ने एक किसान पर मेहरबानी दिखाई है। किसान ठाकुर प्रसाद यादव को 4.24 कैरेट का चमचमाता हीरा मिला, जिससे वह रातोंरात लखपति बन गया। इस हीरे को उन्होंने पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जहां यह नीलामी के लिए रखा जाएगा। वहीं, हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

खुदाई में मिली सफलता, किसान की मेहनत रंग लाई

पन्ना जिले के गहरा निवासी ठाकुर प्रसाद यादव पिछले एक साल से सरकोहा इलाके में निजी स्तर पर हीरे की खोज कर रहे थे। पहले वे परंपरागत खेती करते थे, लेकिन हीरों की तलाश में रुचि बढ़ने के बाद उन्होंने खुदाई शुरू की। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें 4.24 कैरेट का कीमती हीरा मिला।

नीलामी के बाद सुधरेगी आर्थिक स्थिति

ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि वह हीरे की नीलामी से मिलने वाली रकम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, वे इस पैसे को व्यापार में निवेश कर अपने भविष्य को और सुरक्षित बनाना चाहते हैं।

हीरा विशेषज्ञों ने बताई खासियत

हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह के अनुसार, यह हीरा ‘लो-कलर’ श्रेणी का है, लेकिन इसका मूल्य अच्छी खासी बोली में तय होगा। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा, जहां विभिन्न व्यापारी और खरीदार इसे खरीदने के लिए बोली लगाएंगे। नीलामी के बाद किसान को इसका उचित मूल्य प्राप्त होगा।

पन्ना की धरती देती है अनमोल खजाने

यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी किसान को हीरा मिला हो। पन्ना जिले की जमीन से समय-समय पर लोगों को बेशकीमती हीरे मिलते रहते हैं। यहां कई लोग हीरे की तलाश में खुदाई करते हैं और कुछ की किस्मत ऐसी होती है कि उन्हें अनमोल रत्न मिल जाते हैं।

किसानों में बढ़ रही हीरे खोजने की रुचि

अब पन्ना जिले के किसान परंपरागत खेती की जगह हीरों की खोज में ज्यादा रुचि लेने लगे हैं। कई लोग सब्जी और अनाज की खेती छोड़कर हीरे की खुदाई में जुट रहे हैं। इस उम्मीद में कि उनकी किस्मत भी ठाकुर प्रसाद यादव की तरह चमक उठेगी।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क का सबसे बड़ा सपना टूटा, OpenAI को खरीदने का ऑफर हुआ खारिज, 97.4 अरब डॉलर का दिया था प्रस्ताव

संबंधित खबरें...

Back to top button