बॉलीवुडमनोरंजन

रश्मिका मंदाना ट्रोलर्स से हुईं परेशान, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब; बोलीं- मैं चुप रही हूं… लेकिन अब और नहीं

साउथ की स्टार रश्मिका मंदाना के जितने चाहने वाले हैं, उतने ही नफरत करने वाले भी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी परेशानी फैंस के साथ शेयर की है। बता दें कि, इन दिनों मंदाना को सोशल मीडिया पर आजकल नफरत और निगेटिविटी मिल रही है। जिससे परेशान एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए अपने दिल की बात कही है।

पंचिंग बैग की तरह बन गई हूं…

रश्मिका मंदाना ने लिखा, “पिछले कुछ दिनों से कई चीजें मुझे परेशान कर रही हैं। या यूं कहिए कि मैं कुछ महीनों से परेशान हूं। मुझे लगता है कि मुझे इसपर अब खुलकर बात कर लेनी चाहिए। मैं केवल अपने बारे में ही बात करूंगी जो शायद मुझे कई साल पहले कर लेनी चाहिए थी। मैंने जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से ही मैं ट्रोलर्स और नेगेटिव लोगों के लिए पंचिंग बैग की तरह बन गई हूं।’

आपको खुश करने के लिए दिन-रात करती हूं काम

मैं अच्छी तरह जानती हूं कि जो लाइफ मैंने चुनी है, वह एक कीमत के साथ आती है। मैं यह भी जानती हूं कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आ सकती, हर कोई मुझे प्यार भी नहीं दे सकता। इसका मतलब यह भी नहीं कि अगर आप मुझे पसंद नहीं कर रहे हैं तो मेरे बारे में आपको निगेटिविटी फैलाने का अधिकार भी है। सिर्फ मुझे पता है कि आप लोगों को खुश करने के लिए मैं दिन रात किस तरह का काम कर रही हूं।’

मैं कोशिश कर रही हूं…

रश्मिका ने कहा, ‘मुझे सिर्फ इस चीज की परवाह है कि जो भी मैं कर रही हूं, उससे आपको खुशी महसूस होनी चाहिए। मैं कोशिश कर रही हूं कि जो भी काम मैं करूं, उससे आपको और खुद को गर्व महसूस करा सकूं। मेरे लिए यह देखना दिल टूटने जैसा है, जब मैं खुद के लिए वे बातें सुन या पढ़ रही हूं जो मैंने कही ही नहीं हैं।

मेरे इंटरव्यू को घुमा फिरा कर मेरे ही खिलाफ दिखाया गया

रश्मिका ने आगे कहा, ‘मैंने इंटरव्यू में कुछ ऐसी चीजें कहीं जिन्हें घुमा फिरा कर मेरे ही खिलाफ दिखाया गया। इंटरनेट पर फैल रही ये मनगढ़त कहानियां मेरे और इंडस्ट्री के बाहर मेरे रिश्तों के लिए बेहद खराब हो सकती हैं। मैं केवल कन्स्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म को ही वेलकम करती हूं, क्योंकि उससे ही मैं खुद में बदलाव लाने के साथ काम में और बेहतर कर सकती हूं। लेकिन इस खराब नेगेटिविटी और हेट का क्या? मैंने इन चीजों को लम्बे समय तक इग्नोर किया है।’

मैं किसी को नीचा नहीं दिखा रही हैं

रश्मिका मंदाना ने लिखा, “लेकिन देख रही हूं कि चीजें पहले से ज्यादा खराब ही होती जा रही हैं। इन बातों को कहकर मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाह रही हूं। बस यही है कि मैं अपने दिल की बात रख रही हूं। मैं बतौर इंसान खुद को नहीं बदल सकती। इसका मतलब यह भी नहीं कि आप लोग मुझे केवल नफरत ही देते रहें। इतना सब जो मैं कह रही हूं, केवल अपने हेटर्स से ही कह रही हूं। जो लोग मुझे प्यार करते हैं, वह इस बात को अपने दिल से न लगाएं। मुझे प्यार करते रहें।

आप हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे…

आप सभी का लगातार मिलने वाला प्यार और सपोर्ट ही तो है, जिसकी बदौलत मैं हिम्मत जुटा पाई हूं और अपनी बात को कह पाई हूं। मेरे पास मेरे आसपास के लोगों को देने के लिए केवल प्यार है। जिन लोगों ने मेरे साथ और मैंने उनके साथ काम किया है, आप हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे। मैं आगे और मेहनत करूंगी, बेहतर करने की कोशिश करूंगी। आप लोगों को खुश करके, मैं भी खुश रह पाती हूं। काइंड रहिए। हम सभी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। थैंक्यू।”

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button