
इंडियन प्रीमियर लीग (2022) में खराब प्रदर्शन से जूझ रही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बीच सीजन से बाहर हो गए हैं। आईपीएल की ओर से सोमवार शाम को ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है।
प्लेऑफ से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव
आईपीएल की ओर से बयान जारी किया गया है कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव के बाएं बांह में चोट लगी है, जिसकी वजह से वे बाहर हुए हैं। सूर्यकुमार यादव को 6 मई को हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी।
