ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : परीक्षा देकर लौट रहे 12वीं के छात्र की पिटाई, हमलावरों ने लात-घूंसों से पीटा; देखें Video

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में परीक्षा देकर लौट रहे 12वीं के छात्र की 6 से 7 लड़कों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जानें पूरा मामला

महाराजपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, राज भदौरिया 12वीं की परीक्षा देने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। उसकी बाइक पर उसके दोस्त अभिषेक और गौरव भी सवार थे। इस दौरान कुछ युवक वहां आए और छात्र को गाली देने लगे। मौके पर गर्मागर्मी देख छात्र के दोस्त वहा से फरार हो गए। छात्र अकेला रह गया, जिसके बाद सभी युवकों ने मिलकर उसे घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। स्कूल में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लड़ाई चल रही थी, जिसके चलते यह घटना सामने आई है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना भिंड रोड स्थित विद्या भवन स्कूल के पास की है। छात्र का जब वीडियो वायरल हुआ तो वह पिता को लेकर रविवार रात को महाराजपुरा थाने पहुंचा और शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तीन आरोपियों के नाम भी पुलिस को पता लग गए हैं। देवा गुर्जर, अमन धाकड़ और आशु गुर्जर। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button