
इंदौर। शहर में नाइट कल्चर के चलते युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को लेकर अब प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है। पुलिस ने देर रात कई इलाकों में ढाबों और होटलों में छापेमारी की। इस दौरान कई युवक-युवतियां मिलीं। नशा करने वाले युवकों का चालाना बनाया गया, जबकि युवतियों को हिदायत देने के बाद घर भेजा गया। इस दौरान एक गाड़ी पर डायल 100 का स्टीकर भी लगा हुआ मिला।
शराब के नशे में नौजवान
पुलिस ने शहर के कई इलाकों सहित बायपास पर भी छापेमारी कर होटल और ढाबों पर कार्रवाई की। देर रात पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में विजय नगर, कनाड़िया और लसूड़िया के बायपास स्थित होटल और ढाबों पर पुलिस ने कार्रवाई की। जिसमें कई नौजवान शराब के नशे में मदहोश दिखाई दिए और इनके साथ कई युवतियां भी थीं। युवतियों को हिदायत के बाद घर भेजा गया, वहीं शराब पीने वाले युवकों के चालान बनाए गए।
बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद शहर के मुख्य चौराहों पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां 47 वाहनों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के साथ नशा करके गाड़ी चलाने की कार्रवाई की गई। वहीं कनाड़िया थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए चाकू लेकर घूम रहे बदमाशों की धरपकड़ की गई। इसके साथ ही समय से अधिक खुल रहे ढाबे पर कार्रवाई करते हुए कुछ ढाबा संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने वाले 25 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शहर में ऐसे ही चलती रहेगी। नशा करके गाड़ी चलाने वाले और नशा कर घूमने वाले लोगों के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार चलता रहेगा।।
गाड़ी पर लगा था डायल 100 का स्टीकर
पुलिस को छापेमार कार्रवाई में डायल 100 लिखी हुई एक गाड़ी भी मिली। जहां उसके मालिक से जानकारी जुटाई तो उसने सिर्फ बायपास पर घूमने के लिए डायल 100 लिखा रखा था। पुलिस ने गाड़ी मालिक से ही डायल 100 का स्टीकर हटवाया।
#इंदौर में पुलिस का #चेकिंग_अभियान : शहर के कई इलाकों में होटल और ढाबों पर छापेमारी, शराब पीने वाले युवकों का बनाया चालान। गाड़ी पर लगा था डायल 100 का स्टीकर, युवतियों को हिदायत के बाद भेजा घर; देखें #VIDEO@IndoreCollector @comindore @CP_INDORE@MPPoliceDeptt #Indore #MPNews… pic.twitter.com/hluxFX6Gqe
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 22, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)