इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में PFI का ऑफिस सील, पुलिस ने दस्तावेज जब्त किए

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार को तोपखाना में संचालित होने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तर को सील कर दिया गया है। बता दें कि NIA द्वारा पीएफआई सदस्य जमील शेख को गिरफ्तार करने, फिर उससे मिली सूचना पर ATS द्वारा उज्जैन और महिदपुर में दबिश देकर 4 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने और संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद ये कार्रवाई की गई है।

टीम ने दस्तावेज जब्त किए

एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की संयुक्त टीम ने उज्जैन के नगारची बाखल से इसहाक खान, नयापुरा से जुबेर एहमद और अवंतिपुरा से आकिब खान को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इनके पास से कुछ दस्तावेज जब्त किए जाने की खबर सामने आई है। वहीं, टीम ने महिदपुर से आजम नागौर को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस ने बताया कि तोपखाना क्षेत्र में शफी सेठ रेसीडेन्सी में पीएफआई के दफ्तार संचालित होता था। बुधवार सुबह अधिकारियों ने यहां पहुंचकर दफ्तर सील कर दिया। पुलिस ने कहा कि पीएफआई के सदस्य कट्टरपंथी युवाओं का समूह तैयार कर रहे थे। पुलिस ने पीएफआई से जुड़े कई सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- PFI पर फिर शिकंजा : दिल्ली-UP समेत 9 राज्यों में छापेमारी, शाहीन बाग से 30 लोग गिरफ्तार

केरल से चर्चा में आया था PFI

PFI सबसे पहले 2010 में चर्चा में आया था। आरोप था कि, प्रोफेसर जोसेफ ने एक प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल के जरिए पैगंबर मोहम्मद साहब का अपमान किया था। इसके बाद कहा गया कि, PFI कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर जोसेफ के हाथ काट दिए थे।

देश के 23 राज्यों में सक्रिय है संगठन

पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया यानी PFI का गठन 17 फरवरी 2007 को हुआ था। ये संगठन दक्षिण भारत में तीन मुस्लिम संगठनों का विलय करके बना था। जिनमें केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिथा नीति पसराई शामिल थे। पीएफआई का दावा है कि इस वक्त देश के 23 राज्यों में यह संगठन सक्रिय है।

ये भी पढ़ें- PFI पर लगा 5 साल के लिए बैन : टेरर लिंक के आरोप में ऑल इंडिया इमाम काउंसिल समेत 8 और संगठनों पर भी एक्शन

क्या है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ?

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एक इस्लामिक संगठन है। ये संगठन खुद को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है। 2006 में मनिथा नीति पसाराई (MNP) और नेशनल डेवलपमेंट फंड (NDF) नामक संगठन ने मिलकर पॉपुलर फ्रंट इंडिया (PFI) का गठन किया था। संगठन की जड़े केरल के कालीकट में हैं। ये संगठन शुरुआत में दक्षिण भारत के राज्यों में ही सक्रिय था, लेकिन अब UP-बिहार समेत 23 राज्यों में इसका विस्तार हो चुका है।

ये भी पढ़ें- MP में PFI सदस्यों के ठिकानों पर रेड : भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 8 जिलों में कार्रवाई; ATS ने 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button