ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पुलिस बैंड पर पहली बार गूंजेंगी लोक धुनें, 15 अगस्त को सभी जिलों में प्रस्तुति

19 कर्मचारियों की बेंगलुरु में ट्रेनिंग , मप्र के 3 आरक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान

भोपाल। इस बार प्रदेश के समस्त जिलों में 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाली परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली बार पुलिस बैंड शामिल होंगे, जो कि स्थानीय धुनों की प्रस्तुति भी देंगे। इसके लिए बेंगलुरु स्थित बीएसएफ बैंड अकादमी से प्रदेश के 19 पुलिस कर्मचारी 6 माह की ट्रेनिंग लेकर लौट आए हैं। इसके अलावा बेंगलुरु अकादमी की राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग में पहली बार मध्यप्रदेश के पुलिस जवानों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्जा करके इतिहास रच दिया है। अब ये टीम जिलों की टीमों को ट्रेनिंग देगी।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए थे कि सभी जिलों में पुलिस बैंड होना चाहिए, जो स्थानीय धुनों को भी समाहित करें। इसी के तहत 15 अगस्त पर सभी जिला मुख्यालयों पर पुलिस बैंड परेड में शामिल होंगे। इसके लिए पुलिस बैंड के ही ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया गया, जिन्हें एडवांस प्रशिक्षण दिया जाए।

डीजीपी ने लगाए फार्मेशन साइन

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने शुक्रवार को एसटीसी, बेंगलुरु से एडवांस उत्तीर्ण कर लौटे सभी मास्टर ट्रेनर्स से मुलाकात करके फार्मेशन साइन लगाए गए। फार्मेशन साइन लगाने के जिए वही अधिकारी/कमचारी पात्र होते हैं, जिन्होंने एडवांस बैंड कोर्स उत्तीर्ण किया हो। इस मौके पर एडीजी बीएसएफ साजिद फरीद शापू, कमांडेंट 7वीं बटालियन हितेष चौधरी मौजूद थे।

330 कर्मचारियों को 6 माह की बेसिक बैंड ट्रेनिंग

ट्रेनिंग में प्रदेश के 19 पुलिस कर्मचारियों को 6 माह के एडवांस कोर्स के लिए भेजा गया, जहां पर वाद्ययंत्र वादन, वाद्य यंत्र के साथ ड्रिल, थ्योरी क्लास आदि की ट्रेनिंग दी गई। इस एडवांस कोर्स में प्रशिक्षणाथिर्यों को म्यूजिक नोटेशन पढ़ना और लिखना के साथ ही वादन के बारे में बताया गया। इसके अलावा प्रदेश के 330 कर्मचारियों को 6 माह के बेसिक बैंड ट्रेनिंग भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में दी जा रही है। वहीं एसटीसी, बेंगलुरु से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कमर्चारी प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण देकर बैंड स्थापना में सहयोग करेंगे।

टॉप थ्री पोजीशन मिली मप्र को

इस 6 माह के ट्रेनिंग कोर्स में मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मचारियों के साथ ही बीएसएफ के बैंड ट्रेनर्स भी थे। कोर्स के अंत में मध्यप्रदेश पुलिस के प्रशिक्षणार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देश के विभिन्न बैंड ट्रेनिंग संस्थानों के सर्वे के बाद देश के सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग स्कूल बेंगलुरु को चुना गया।

  • प्रथम स्थान : आरक्षक 1051 अंजनी कुमार (6वीं वाहिनी, जबलपुर)
  • द्वितीय स्थान: आरक्षक 1103 सुदेश कुमार सिंह (7वीं वाहिनी, भोपाल)
  • तृतीय स्थान: आरक्षक 1125 साजिद खान (7वीं वाहिनी, भोपाल)

संबंधित खबरें...

Back to top button