राष्ट्रीय

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली। अबू धाबी से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में आग लगने की खबर सामने आई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। फ्लाइट को वापस लाकर अबू धाबी हवाई अड्डे पर उतारा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीजीसीए ने घटना की पुष्टि की है।

विमान में 184 यात्री सवार थे

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से आ रही फ्लाइट IX348 में 184 यात्री सवार थे। DGCA ने एक बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया।

DGCA ने दिए जांच के आदेश

इस पूरी घटना पर DGCA के महानिदेशक अरुण कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि हम जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। वहीं, एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच नियामक अधिकारियों और एयरलाइन के उड़ान सुरक्षा विभाग द्वारा भी की जा रही है।

पिछले साल 14 सितंबर को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। मस्कट हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के एक इंजन में आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट कोच्चि के लिए टेक ऑफ करने वाली ही थी, धुआं पूरी फ्लाइट में भर गया। जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button