जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Bandhavgarh Tiger Reserve : उमरिया में बाघों का दीदार, रोमांचित हुए पर्यटक, देखें VIRAL VIDEO

उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए उपयुक्त स्थान है। जहां न केवल लोग यहां आकर बाघों का दीदार करते हैं बल्कि उनके द्वारा क्रियाकलापों का मनोरंजन भी लेते हैं। भाग भी पर्यटकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के पैतरे अपनाते हैं और लोगों को सामने आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो पर्यटक खूब शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ, बाघिन और शावकों के चलचित्र साफ तौर पर देखी जा सकते हैं जो दीदार पर्यटकों को हो रहे हैं।

रोमांचित हो उठे पर्यटक

वहीं, प्राकृतिक सुंदरता के साथ वन्य प्राणियों को देखने बड़ी संख्या में हर दिन लोग पहुंच रहे हैं। जहां इसी कड़ी में सोमवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर फैमिली को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। टाइगर फैमिली वनमार्ग पार करते हुए पर्यटकों को दिखाई दी।

यहां टाइगर फैमिली में मां और उसके दो शावक साथ मे जंगल में सैर कर रही थी। इस जंगल में सैर करने के बाद वन मार्ग पार कर एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर यह चली गई। जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन दररहा फिमेल शावकों के साथ जंगल में पर्यटकों को दिखाई देती है। बाघिन ने खितौली जोन में अपनी टेरिटरी बना रखी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button