इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में गरमाया नेशनल हेराल्ड मामला, BJP युवा मोर्चा ने फूंका राहुल-सोनिया का पुतला, कांग्रेस का ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। राजवाड़ा पर कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का पुतला घुमाया और नारेबाजी करते हुए आग के हवाले कर दिया। ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ और ‘चोर मचाए शोर’ जैसे नारे लगाए गए। इसके साथ पुतले पर नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े पोस्टर भी लगाए गए।

ED को भटकाने की कोशिश कर रही कांग्रेस- भाजयुमो

भाजयुमो इंदौर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने कहा कि सोनिया और राहुल पर लगे घोटाले के आरोप उनकी ही सरकार में दर्ज किए गए थे। अब जब ED निष्पक्ष जांच कर रही है, तो कांग्रेस नेता ED दफ्तर जाकर अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया है, इसलिए भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ पुतला दहन किया।

ED ऑफिस के बाहर तोता लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने ED की कार्रवाई के विरोध में इंदौर के ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि ED अब मोदी सरकार की कठपुतली बन गई है, और उनके इशारों पर सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है।

वहीं दूसरी और भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर ED दफ्तर पहुंचे। पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया और कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स के पास रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और तपती धूप में नारेबाजी करने लगे।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि सभी ने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को एक नकली संस्था ‘यंग इंडियन लिमिटेड’ बनाकर उसकी संपत्तियां हड़प ली।

आरोप है कि एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL), जो नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करती थी, उसे अवैध रूप से कांग्रेस नेताओं ने अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ED द्वारा की जा रही है और हाल ही में चार्जशीट दायर की गई है।

ये भी पढ़ें- इंदौर के PNB बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, एक घंटे तक चली तलाशी, कुछ नहीं मिला; ब्रांच में ई-मेल के जरिए मिली धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button