
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक निजी स्कूल की बस में 6 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही आरोपी के अलावा स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा है। छह साल की बच्ची बेगमपुर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है।
बच्ची की मां ने बताया कि, 23 अगस्त को जब स्कूल की बस ने बच्ची को सोसाइटी के गेट पर छोड़ा तो उसका बैग पेशाब से भीगा हुआ था। पूछने पर बच्ची ने बताया कि, स्कूल में पढ़ने वाले एक सीनियर छात्र ने उससे बस में छेड़छाड़ की है। बच्ची के परिजनों ने 24 अगस्त को घटना की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को दी। उनका आरोप है कि 25 तारीख को चेयरमैन ने उन्हें स्कूल में बुलाया और शिकायत वापस लेने को कहा। इसके साथ ही स्कूल के चेयरमैन ने उनकी सोसायटी के लोगों के बीच बच्ची की पहचान उजागर कर दी।
आज की अन्य खबरें…
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पांच महिला आतंकवादी गिरफ्तार

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की पांच महिला आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह पहला मौका है जब पुलिस ने महिला आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म विभाग (सीटीडी) ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाहौर एवं शेखूपुरा से इन पांचों महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सीटीडी ने बयान जारी कर बताया कि महिला आतंकियों के पास से हथियार, नकदी, प्रतिबंधित साहित्य और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बयान में कहा गया है, महिलाएं आईएसआईएस की सक्रिय सदस्य हैं और देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रही हैं।
गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान ऐमन, जावेरिया, सादिया, फैजा और फाखरा के रूप में की गई है। उनके खिलाफ आतंकवाद के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्हें आगे की जांच के लिए एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है। पिछले महीने सीटीडी ने 20 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था जो देशभर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना चाहते थे। उनमें से अधिकांश प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और ISIS से संबंधित थे।
मध्य चिली के बायोबियो क्षेत्र में ट्रेन और बस में टक्कर, 6 की मौत
सैंटियागो। मध्य चिली के बायोबियो क्षेत्र में एक ट्रेन के मिनी बस से टकरा जाने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि टक्कर एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। सैन्य पुलिस के जुआन फ्रांसिस्को कैरास्को ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना सैंटियागो से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में सैन पेड्रो डी ला पाज के कम्यून में हुई। ट्रेनों का संचालन करने वाली सरकारी कंपनी ईएफई सुर ने बताया कि ट्रेन चालक ने सही ढंग से काम किया। कंपनी ने कहा कि ट्रेन के गुजरने के समय क्रॉसिंग बाधाएं सामान्य रूप से काम कर रही थीं। ईएफई सूर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि ट्रेन में सवार कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है।