
मध्यप्रदेश के सागर जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे 44 पर एक लोडिंग वाहन को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में लोडिंग वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 10 महिलाएं घायल बताई जा रही हैं। हादसा गौरझामर थाना क्षेत्र के चरगुवां तिराहे के पास हुआ है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, सागर जिले के गौरझामर से लोडिंग वाहन में सवार होकर महिलाएं मढ़ी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए जा रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने अचानक पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद लोडिंग वाहन सड़क किनारे खंती में पलट गया। हालांकि, हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंच गई।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
हादसे में देवरी निवासी 38 वर्षीय गुड्डू उर्फ राजकुमार बैरागी की मौत हो गई है। वहीं 10 घायल महिलाओं में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें डॉक्टरों ने उपचार के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर रेफर कर दिया है।
ड्राइवर मौके से फरार
घटनास्थल से बस ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- रीवा में दो सड़क हादसे : डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, सीधी-शहडोल मार्ग पर लगा जाम