
भोपाल। राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय ‘काइट फेस्टिवल’ रविवार को शुरू हो गया है। इस दौरान विशेष रूप से गुजरात से आए कलाकारों के द्वारा बड़े आकर की विशेष जाइंट काइट को हवा में उड़ाया गया। जिनका आकर 5 से 30 फीट तक था। इनमें कार्टून, शेर एवं विभिन्न आकृतियों की पतंगें प्रोफेशनल द्वारा उड़ाई गईं। साथ ही हल्दी-कुंकुं, मलखंभ, गिद्दा, भांगड़ा भी हुआ।
मंत्री सारंग और कलेक्टर ने की पतंगबाजी
संक्रांति महोत्सव-2024 का शुभारंभ में मंत्री विश्वास सारंग, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक भगवानदास सबनानी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत अन्य लोगों ने सूर्य को अर्ध्य देकर किया। इस मौके पर मंत्री सारंग और कलेक्टर ने पतंगबाजी भी की। 15 जनवरी को महोत्सव का समापन किया जाएगा।
#भोपाल : '#काइट_फेस्टिवल' में गुजरात से आए कलाकारों के द्वारा बड़े आकर की विशेष जाइंट काइट को हवा में उड़ाया, साथ ही कार्टून, शेर एवं विभिन्न आकृतियों की पतंगें भी उड़ाई गईं, देखें #VIDEO #Bhopal #MakarSankranti2024 #KiteFestival2024 @VishvasSarang #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jmh52dzml3
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 14, 2024
सांसद ने महिलाओं को लगाया हल्दी-कुमकुम
भोपाल : ‘संक्रांति महोत्सव-2024’ में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाया। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाया। इसके बाद पतंगबाजी का दौर शुरू हो गया। देखें वीडियो…
मलखंभ के शानदार प्रदर्शन ने मोहा मन
महोत्सव के दौरान बच्चों ने मलखंभ का प्रदर्शन भी किया। जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पारंपरिक तांगा चालकों ने सैलानियों को घुमाया गया।
#भोपाल : '#काइट_फेस्टिवल' में मलखंभ के शानदार प्रदर्शन ने मोहा मन, मंत्री #विश्वास_सारंग ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पारंपरिक तांगा चालकों ने सैलानियों को घुमाया, देखें #VIDEO #Bhopal #MakarSankranti2024 #KiteFestival2024 @VishvasSarang #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fGTT5WCVmp
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 14, 2024
इस प्रकार रहेंगे इवेंट्स
- गुजरात से आए कलाकारों द्वारा बड़े आकर की विशेष जाइंट काइट को हवा में उड़ाया जाएगा। जिनका आकर 5 से 30 फीट तक होगा। इनमें कार्टून, शेर एवं विभिन्न आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल उड़ा रहे हैं।
- युवाओं एवं छात्रों के लिए एरो मॉडलिंग शो में नागपुर के एक्सपर्ट 10 विभिन्न एरो मॉडल द्वारा एयर शो, फ्लावर ड्राप, बैनर शो करेंगे।
- मलखंभ का प्रदर्शन, गिद्दा, भांगड़ा और लोक-नृत्य का समागम भी होगा।
- एरो नॉटिक साइंस पर प्रशिक्षण एवं लाइव एरो मॉडल बनाने का प्रदर्शन होगा।
- स्वरोजगार से जुड़ी महिला उद्यमी, SSG महिला समूह के उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। महिला चलित फूड स्टॉल, तिल-गुड़ स्पेशल फूड फेस्ट और स्थानीय व्यंजन भी होंगे। जिला स्तरीय पतंगबाजी प्रतियोगिता भी होगी।
- शाम को लोहड़ी का कार्यक्रम होगा। जिसमें बोन फायर के साथ सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया जाएगा।
- 15 जनवरी को महोत्सव का समापन हो जाएगा।
- पतंग उड़ाने के शौकीन लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल पर पतंग और डोर उपलब्ध रहेगी।