जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना : लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, सीमांकन के एवज में मांगे थे 25 हजार

सतना। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला मंगलवार को सतना जिले से सामने आया है। यहां रीवा लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने सीमांकन के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

सीमांकन के लिए मांगे थे 25 हजार

रीवा लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कमलेंद्र कुमार पांडे निवासी चेकदेही पोस्ट सहाय तहसील रामपुर बघेलान जिला सतना ने शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक ने बताया कि पटवारी अनिल वर्मा सीमांकन करने के बदले में 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई।

पटवारी को जमानत पर किया रिहा

आरोपी पटवारी ने एडवांस के तौर पर 12 हजार रुपए ले लिए गए थे। मंगलवार को तहसील मुख्यालय में पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। कार्रवाई पूरी हो जाने पर पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने संबंधित पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : खनिज अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, 10 करोड़ के गिट्टी के प्लांट व रेत की खदान का निकला मालिक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button