अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

US Presidential Election Results 2024 : अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप, PM मोदी ने दी बधाई, बोले- ‘दिल से बधाई मेरे दोस्त…’

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में ट्रंप देश के 47वें प्रेसिडेंट होंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

ट्रंप की पार्टी को बहुमत

अमेरिका की 538 सीटों में से बहुमत के लिए 270 सीटों की जरूरत होती है। वहीं ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को 277 सीटें मिली हैं, जबकि कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों के बीच सिर्फ 43 सीटों का फर्क है। हालांकि, बचे हुए सभी 5 राज्यों में ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के भी चुनाव हुए हैं। रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में बहुमत मिल गया है, जबकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में लीड कर रही है।

2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे, वहीं 2020 का चुनाव जो बाइडेन से हार गए थे।

ग्रोवर क्लीवलैंड 132 साल पहले 2 बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।

पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा- मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।

ये जीत ऐतिहासिक है : ट्रंप

जीत की पुष्टि के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों को धन्यवाद कहने के लिए पत्नी मेलानिया के साथ फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह इतिहास का सबसे महान सियासी लम्हा है। आने वाले साल अमेरिका के लिए सुनहरे होंगे। ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय है। हम अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे।”

ट्रंप की स्पीच की बड़ी बातें

  • मेरा हर पल अमेरिका के लिए होगा
  • ये जीत हर अमेरिकी की जीत
  • अमेरिका में अवैध घुसपैठ बंद होगा
  • युद्ध बंद करेंगे
  • मेक अमेरिका ग्रेट अगेन
  • एलन मस्क के स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की तारीफ
  • अमेरिका को महान देश बनाएंगे
  • हमने ISIS को रिकॉर्ड समय में खत्म किया
  • हम अपने हर वादे को पूरा करेंगे
  • अमेरिका अब तक का बेहतर अमेरिका होगा
  • अमेरिका के बॉर्डर को सुरक्षित करेंगे

ट्रंप के साथी उम्मीदवार, ओहियो सीनेटर जेडी वेंस ने कहा, “हमने अभी-अभी संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी देखी है।”

ये भी पढ़ें- US Presidential Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग शुरू, वोटर्स के हाथ में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की किस्मत

संबंधित खबरें...

Back to top button