
स्पोर्ट्स डेस्क। इसी महीने की 19 तारीख से पाकिस्तान और दुबई की संयुक्त मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइस मनी की घोषणा की है। इस बार पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 59.62 करोड़ भारतीय रुपए) की प्राइज मनी का ऐलान किया गया। इसमें टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.46 करोड़ भारतीय रुपए) की प्राइज मनी दी जाएगी। इसके अलावा रनरअप रहने वाली टीम को 1.24 मिलियन (9.72 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी जाएगी। यह में हुई पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 53% ज्यादा है। 2017 की कुल प्राइज मनी 28.88 करोड़ रुपए थी।
बाकी टीमों को भी मिलेगा करोड़ों का ईनाम
विजेता और उपविजेता के अलावा टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीमों पर भी करोड़ों की बरसात होगी। सेमीफाइनलिस्ट रहने वाली टीमों को 5,60,000 डॉलर (4.86 करोड़ भारतीय रुपए) प्राइज मनी के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा पांचवें और छठे पायदान पर रहने वाली टीमों को 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे। बाकी सातवें और आठवें पायदान पर रहने वाली टीमों को 1,40000 डॉलर (1.22 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी (USD डॉलर)
- विजेता टीम – 2.24 मिलियन डॉलर (19.46 करोड़ भारतीय रुपए)
- रनरअप – 1.24 मिलियन डॉलर (9.73 करोड़ भारतीय रुपए)
- सेमीफाइनलिस्ट – 5,60,000 डॉलर (4.86 करोड़ भारतीय रुपए)
- पांचवें एवं छठे नंबर की टीम – 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ भारतीय रुपए)
- सातवें या आठवें नंबर की टीम – 1,40000 डॉलर (1.22 करोड़ भारतीय रुपए)
- ग्रुप स्टेज में जीत – 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़ भारतीय रुपए)
- गारंटी मनी – 1,25,000 डॉलर (1.09 करोड़ भारतीय रुपए)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमें
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है।
टूर्नामेंट की 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा
- ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है।
- ग्रुप-B में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रखा गया है।
20 फरवरी को होगा भारत का पहला मुकाबला
भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होगा। सेमीफाइनल (4 और 5 मार्च) और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी तय किया गया है। 8 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा। यदि भारत सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो ये मुकाबले भी UAE में हो सकता है।