
भोपाल। पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह से विभिन्न समाजों के सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, आज भारतीय जनता पार्टी के भी कई नेता मुझसे मिलने आए, परंतु मैंने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुप्त रूप से नहीं मिलूंगा, सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा।
जनता से जुड़े हुए नेता कभी छिपकर नहीं मिला करते
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर जिले से भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे संपर्क में हैं, कई नेता मिलने भी आए लेकिन हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है। जनता से जुड़े हुए नेता कभी छिपकर नहीं मिला करते वह खुले तौर पर मुलाकात करना चाहते हैं।
भाजपा का बुरा हाल है : कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि आज हर प्रकार के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी और उसके विधायकों का बुरा हाल है। जनता को गुमराह करने के लिए और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा “कांग्रेस फाइल्स” जैसे हथकंडे अपना रही है। आज 9 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, इन्होंने तमाम लोगों पर केस दायर किए पर किसी को सजा नहीं हुई, किसी भी मामले में दोषसिद्धि नहीं हुई। ध्यान मोड़ने की साजिश है, जनता आज बहुत समझदार है सब समझ रही है।
इस बार चुनाव जनता और BJP के बीच होगा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में 6 महीने बचे हैं आप सब तैयार हो जाइए बीजेपी के तरह-तरह की नाटक-नौटंकी और हर दिन नए-नए स्वांग करेगी, परंतु जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। इस बार का चुनाव मध्य प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा। धर्म संवाद कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी की टिप्पणियों की मैं चिंता नहीं करता, हम अपना रास्ता स्वयं बनाते हैं और अपनी धार्मिक आस्थाओं के अनुसार कार्य करते हैं धर्म अथवा धार्मिक आस्थाओं का राजनीति में उपयोग नहीं करते।
पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए!
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) डिग्री की वैधता पर सवाल उठाया। इस मामले में कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर यदि कोई सवाल उठा रहा है तो प्रधानमंत्री जी को उस पर जवाब देना चाहिए और देश की जनता के सामने साबित करना चाहिए।
भगवान महावीर का त्याग वंदनीय है : कमलनाथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने देश एवं प्रदेश वासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का त्याग और समर्पण हम सबके लिए वंदनीय है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदू
- कमलनाथ ने कहा कि बैतूल में कल भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है, चुनाव में मात्र 6 महीने बचे हैं, इसलिए इस प्रकार की प्रायोजित घटनाएं होना शुरू हुई है चाहे रामनवमी का जुलूस हो या इस प्रकार की कोई और अन्य घटना हो, समाज में विवाद और टेंशन की स्थिति निर्मित हो यह बीजेपी की रणनीति है।
- छिंदवाड़ा के लिए मुझे किसी विशेष रणनीति की आवश्यकता नहीं छिंदवाड़ा की जनता से मेरा आत्मीय और पारिवारिक संबंध है।
- दिग्विजय सिंह जी को मैं सलाह दूंगा कि वह मुरलीधर राव के बयान पर उन पर केस करें, एक 10 वर्ष के मुख्यमंत्री और लगभग 10 वर्ष प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सम्मानित व्यक्ति पर इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना निंदनीय है।
- आज प्रदेश प्रभारियों की बैठक में मेरी कोशिश होगी कि मैं सभी जिलों से आए हुए हमारे सम्मानित नेता गणों को ध्यान पूर्वक सुनूं और उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों के मुताबिक कार्य करेंगे।
- राहुल गांधी जी आज जमानत की अर्जी दाखिल कर रहे हैं। 4 साल पुरानी कर्नाटक की घटना पर गुजरात में केस चलाया जाता है 3 साल केस करने वाला स्वयं इस पर स्टे मांगता है, और जब राहुल गांधी जी संसद में इनकी निंदा करते हैं, अचानक से इस केस को दोबारा उछाला जाता है, इससे ज्यादा गैरकानूनी और बनावटी बात कुछ नहीं हो सकती। जनता इस प्रकार के हथकंडे को बहुत अच्छी तरह समझ रही है।
ये भी पढ़ें- कमलनाथ झूठे वादे कर-करके ‘झूठनाथ’ बन गए हैं : सीएम शिवराज सिंह