ग्वालियरमध्य प्रदेश

तेज रफ्तार तेल टैंकर पलटा… ग्रामीणों में तेल लूटने की मची होड़, देखें VIDEO

मप्र के मुरैना जिले में एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। जिसके बाद ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मची गई। पोरसा के छतरपुरा गांव के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार तेल से भरे टैंकर ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया। इसके बाद टैंकर सड़क किनारे पलट गया।

सूचना मिलते ही सोमवार सुबह सैकड़ों ग्रामीण बड़ी-बड़ी कैन लेकर पहुंचे। तेल को भरने की ग्रामीणों के बीच होड़ सी मच गई। बता दें कि यह तेल खाद्य है या नहीं अभी इस बात का पता नहीं चल सका है।

सड़क पर बैठी गायों को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात 12 से एक के बीच एक तेल टैंकर क्रमांक यूपी 13 टी 8951 भिंड की ओर से पोरसा की ओर आ रहा था। तभी छतरपुरा गांव के पास समय सड़क पर बैठी गायों से टकरा गया। जिसके बाद सड़क किनारे ही पलट गया। बताया जा रहा है कि टैंकर की टक्कर से 4 से 5 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने टैंकर से रिसता हुआ तेल देखा, तो इसे भरकर घर ले जाने की होड़ मच गई।

पुलिस एक ड्रम जब्त कर थाने लाई

उधर, बताया जा रहा है कि जिन गायों को ट्रक ने कुचला था उन्हें रात में ही दफना दिया गया। वहीं टैंकर का तेल खाद्य है या नहीं इसकी जानाकरी के बिना ही ग्रामीण इसे भरकर घर ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक राहगीर से एक ड्रम तेल का जब्त कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

फसल में भरा तेल

तेल का टैंकर पलटने से हजारों लीटर तेल वहकर खंती और खेतों में भरा गया। तेल बाजरा की फसल में भर गया है। ग्रामीणों का कहना था कि खेतों में तेल भरने से अब यहां सालों तक खेती करना मुश्किल हो जाएगा। जमीन में यह तेल इकट्ठा हो गया है, जिसे निकालना मुश्किल होगा। साथ ही उर्वरक क्षमता पर भी ज्यादा असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर में बम फटने से 2 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल; जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button