
पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में CBI ने बिहार के डिप्टी CM और राजद नेता तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए 11 मार्च को बुलाया है। इससे पहले भी तेजस्वी यादव को 4 फरवरी को समन जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। सीबीआई इस मामले में लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है।
लालू के करीबियों के घर ED का छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली, बिहार और यूपी में लालू यादव के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी तेजस्वी यादव और लालू यादव की बेटियों के घर के अलावा अन्य राजद नेताओं के आवास पर भी कई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए थे।
CBI summons Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav in land-for-job scam today
Read @ANI Story | https://t.co/eKuPwQLgLj#Jobscam #TejashwiYadav #CBI #Bihar #DeputyCM pic.twitter.com/AYGCiNDrEW
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
CBI ने लालू और राबड़ी से की थी पूछताछ
इससे पहले CBI ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की जांच के तहत सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर उनसे पूछताछ की थी। इसके अगले दिन मंगलवार को सीबीआई की टीम ने दिल्ली पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। बता दें कि यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने से संबंधित है।
अधिकारियों के अनुसार, यह पूछताछ ‘आगे की जांच’ के तौर पर की जा रही है, जिसमें जांच एजेंसी धन के लेनदेन और वृहद साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है। लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं और अभी बीमार हैं। उनसे तथा उनकी पत्नी से नए सिरे से पूछताछ की विपक्षी दलों ने सोमवार को तीखी आलोचना की थी। प्रसाद के छोटे बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका परिवार केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लगातार विरोध करता रहा है और यही कारण है कि सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची।
ये भी पढ़ें- जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस : लालू के करीबियों के 15 ठिकानों पर ED की रेड, बेटियों के घर भी पहुंची एजेंसी
नौकरी के बदले जमीन लेने का है आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव जब केंद्रीय रेल मंत्री थे, तब रेलवे में नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली गई थी। इसी मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है? सीबीआई इसी मामले में लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेलमंत्री थे, उस दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे।
15 मार्च को कोर्ट के सामने होना है पेश
सीबीआई ने इस मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत लालू यादव के परिवार को समन जारी किया है। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती को और 14 अन्य के खिलाफ पहले ही एक आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होना है।