राष्ट्रीय

Bharat Bandh : ‘अग्निपथ स्कीम’ के विरोध में भारत बंद का असर, दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा लंबा जाम; 500 ट्रेनें कैंसिल

देशभर में ‘अग्निपथ स्कीम’ को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन के बीच कई संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। दिल्ली पुलिस गुरुग्राम-दिल्ली और नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग कर रही है, जिसकी वजह से गुरुग्राम के अलावा नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है। ‍वहीं, रेलवे ने RPF और GRP अलर्ट मोड पर रखा है। इसके साथ ही उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

दिल्ली पुलिस नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग कर रही है

शिवाजी ब्रिज पर ट्रेन रोकी

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रोक कर विरोध दर्ज कराया है। यहां प्रदर्शनकारियों ने 40 मिनट तक ट्रेन रोकी। जिसके बाद में पुलिस ने ट्रेन रोकने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

घंटों से लगा लंबा जाम

500 ट्रेनें कैंसिल

सोमवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे आंदोलन की वजह से 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। जबकि, कोई ट्रेन डायवर्ट नहीं की गई।

हजारों गाड़ियां जाम में फंसी

कई घंटों से लोग जाम में फंसे

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सरहौल सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बता दें कि यहां लोग कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। जिसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से आने-जाने की सलाह दी है।

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बताया है कि आज राष्ट्रीय राजधानी में कौन-कौन से रूट्स बंद रहेंगे। इसके साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वो दिल्ली के कुछ रास्तों पर आज ना जाएं।

इन रूट्स पर संभलकर निकलें

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आज मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, मान सिंह रोड, तुगलक रोड बंद रहेंगे। इसके अलावा विशेष यातायात व्यवस्था की वजह से नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, पुलिस ने कहा कि गोल मेथी, क्लेरिजेस, क्यू-पॉइंट, सुनहरी मस्जिद जंक्शन और मौलाना आजाद रोड पर जाने से बचें।

बाकी राज्यों में भी सुरक्षा कड़ी

भारत बंद के ऐलान के कारण बाकी राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पटना में डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात हैं। वहीं, अमृतसर में SHO अमोलकदीप ने बताया कि ‘भारत बंद’ आह्वान को मद्देनजर रखते हुए अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई है।

ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी… जानें तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

संबंधित खबरें...

Back to top button