
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी के सामने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ हुई ED की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया। बता दें कि ये मुलाकात संसद में 20 मिनट तक चली।
बातचीत का मुद्दा संजय राउत थे : NCP चीफ
मुलाकात के बाद शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संजय राउत पर ED की कार्रवाई के संबंध में पीएम मोदी से बातचीत की है। पवार ने पीएम मोदी को बताया कि अगर केंद्रीय एजेंसियां इस तरह का कदम उठाती हैं, तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। आगे उन्होंने ये सवाल भी किया कि क्या संजय राउत पर कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि वे सरकार के खिलाफ बोल रहे थे ?
एक दिन पहले ED ने संपत्ति कुर्क की थी
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 1 हजार करोड़ रुपये के चॉल लैंड स्कैम में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी, संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुर्क दी। बता दें कि कुल संपत्ति 11 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इसमें पालघर में प्रवीण राउत से जुड़ी संपत्ति करीब 9 करोड़ की है। जबकि 2 करोड़ की कीमत वाले दादर में फ्लैट और अलीबाग में प्लॉट के संजय राउत की पत्नी से जुड़े होने का आरोप है।
असत्यमेव जयते : संजय राउत
ED की कार्रवाई पर संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा था ‘असत्यमेव जयते!!’। इस कार्रवाई को संजय राउत ने राजनीतिक कार्रवाई बताया था। उन्होंने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत दें तो पूरी संपत्ति भाजपा के नाम कर दूंगा।
‘UPA अध्यक्ष बनने में रुचि नहीं’
शरद पवार ने यूपीए के अध्यक्ष बनने के मुद्दे पर कहा कि वे कई बार बता चुके हैं कि ये जिम्मेदारी उठाने में उनकी कोई रुचि नहीं है।
ये भी पढ़ें- आखिर जिसका डर था वही हुआ! भारत में Corona के नए वैरिएंट ने दी दस्तक, BA.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक