
उज्जैन। शहर के वार्ड क्रमांक 48 में खुल रही नई शराब की दुकान के विरोध में बुधवार को स्थानीय रहवासी सड़कों पर उतर आए। नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं महिलाओं ने शुराब दुकान पर हथौड़े चलाएं और पत्थर फेंके। जिसके वीडियो सामने आए हैं।
रहवासी ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से शराब के नए ठेके होते ही शराब का जिन एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। नए ठेके होने पर शराब ठेकेदार दुकानें नई जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इसके चलते विरोध की स्थिति बन रही है। बुधवार को वार्ड नंबर 48 में महामृत्युंजय द्वार के समीप खुल रही नई शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय रहवासी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने नई बन रहे दुकान पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
#उज्जैन : #शराब_दुकान के विरोध में उतरी #महिलाएं। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन। शटर पर चलाए हथौड़े महिलाओं ने फेंके पत्थर।@MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh @collectorUJN #LiquorShop #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Q7CJ9nifS8
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 29, 2023
इस तरह से महिलाओं ने जताई नाराजगी
इतना ही नहीं नाराज महिलाओं ने तो दुकान पर हथौड़े चलाएं और पत्थर फेंककर अपने इरादे जाहिर कर दिए है। दुकान का काम बंद करा दिया। शराब दुकान के विरोध में एक जुट हुए लोगों का कहना था कि यहां किसी भी हालत में शराब दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। इधर, दुकान बनाने में लगे मजदूरों का कहना था कि यहां साड़ी की दुकान खोली जा रही है। खबर मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।
(इनपुट – संदीप पांडला)