
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। 7 फरवरी से विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी, जो 19 फरवरी तक चलेगा। 13 दिन के इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस दौरान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य की मोहन सरकार के लिए बजट नहीं बल्कि लेखानुदान पेश किया जाएगा।
मोहन सरकार का पहला बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू होगा और 19 फरवरी तक आयोजित होगा। मोहन सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र में सरकार केवल योजनाओं का अनुमानित खर्च बताएगी। इस सत्र में बजट पेश नहीं किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में प्रदेश का बजट आएगा।
CM ने की स्पीकर से मुलाकात
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सोमवार को मुलाकात की थी। वहीं इस दौरान बजट पेश होने के साथ नई सरकार के की नई प्लानिंग सामने आएगी। जनता को इस सरकार से काफी उम्मीद हैं।
One Comment