क्रिकेटखेलताजा खबर

श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान

भारत v/s श्रीलंका : 27 जुलाई से शुरू होगी 3-3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज

नई दिल्ली। स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में भारत के कप्तान होंगे। पंड्या निजी कारणों से अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।

उपकप्तान के लिए शुभमन और सूर्यकुमार का नाम

बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने बताया कि हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे। वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान होंगे। अभी यह तय नहीं है कि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे या सूर्यकुमार यादव। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टी20 सीरीज 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जाएगी, जबकि वनडे 2 से 7 अगस्त तक कोलंबो में होंगे। टीम की घोषणा अगले कुछ दिन में होगी।

वनडे में केएल राहुल कप्तानी के दावेदार

वनडे के लिए केएल राहुल, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में पिछली वनडे सीरीज में कप्तानी की थी, वह शुभमन गिल के साथ कप्तानी के दावेदार बताए जा रहे हैं। ऐसे में टीम सेलेक्शन कैसा होगा, यह देखना अहम होगा।

वनडे में संजू और ऋषभ पंत में से कौन होगा कीपर

अजीत आगरकर की चयन समिति के लिए एक बड़ा फैसला हो सकता है, क्योंकि वनडे में भारत के पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन का भी विकल्प है। पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप में कीपर और बल्लेबाजी की अच्छी भूमिका निभाई थी।

वनडे सीरीज से पंड्या और रोहित शर्मा बाहर

वनडे सीरीज को लेकर हार्दिक ने छुट्टी की मांग की है और इस बारे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बता दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि वनडे से ब्रेक लेना निजी कारणों के चलते है। मीडिया में जिस तरह की खबरें चल रही हैं कि हार्दिक को फिटनेस की समस्या है, यह पूरी तरह गलत है। वनडे में केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी को कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे।

घरेलू क्रिकेट के लिए रोहित-कोहली को आराम

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सभी स्टार क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है। बीसीसीआई चाहता है कि बाकी सभी खिलाड़ी अगस्त में दलीप ट्रॉफी का कम से कम एक मैच खेलें। इसके बाद टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलनी है।

… अब श्रेयस अय्यर का क्या होगा

मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी ना खेलने से फरवरी में श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था। अय्यर ने पीठ दर्द का कारण बताया था। इसके बाद अय्यर ने आईपीएल-24 में केकेआर के लिए खेला और टीम चैंपियन बनी थी। पिछले वनडे विश्व कप की फॉर्म के आधार पर इस वनडे सीरीज में अपनी जगह जरूर देखना चाहेंगे। जहां उन्होंने तीन अर्धशतक और दो शतक लगाया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button