शिक्षा और करियर

UGC NET: दिसंबर और जून परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, इच्छुक कैंडिडेट करें एप्लाई

नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर और जून परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज (5 सितंबर) है। ऐसे में जिन कैंडिडेटस ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। वहीं एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर है।

07 से 12 सितंबर तक करें करेक्शन

यूजीसी नेट का फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडीडेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को एनटीए 7 सितंबर से 12 सितंबर तक आवेदन पत्र में करेक्शन की अनुमति देगा। उम्मीदवार एक और बात का ध्यान रखें कि कभी-कभी आवेदकों द्वारा छोटी-छोटी गलतियों के कारण यूजीसी नेट आवेदन पत्र को अस्वीकार कर सकता है। इसलिए आवेदन करने से पहले सभी नियमों को ध्यान से पढ़ लें।

UGC-NET 2021 पूरा शेड्यूल

आवेदन शुरू होने की डेट 10 अगस्त
आवेदन की आखिरी डेट 05 सितंबर
फीस सबमिट की आखिरी डेट 06 सितंबर
करेक्शन विंडो ओपन होने की डेट 7 से 12 सितंबर

यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की नई तारीख

नेट परीक्षा अब 6 से 8 अक्टूबर तक और 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 06 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को खत्म होनी थी। लेकिन कैंडिडेट्स के एग्जाम क्लैश होने के नुकसान से बचाने के लिए एनटीए ने नेट एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

दो सत्रों की परीक्षा मर्ज

एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। अब दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ 6 से 8 अक्टूबर तक और 17 से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी। कोरोना के चलते दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा के आयोजन और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में देरी हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button